घूसखोरी वायरल वीडियो में टीजी सस्पेंड, एसडीओ का तबादला
राहुल शुक्ला, संवाददाता
नोएडा के सेक्टर 55 स्थित बिजली घर के सब डिवीजनल ऑफिस से 3 जून को उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर घूसखोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अब अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में एसडीओ अनुराग सक्सेना का तबादला कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ टेक्नीशियन ग्रेड कर्मचारी गौरव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल 3 जून को सेक्टर 55 स्थित सब डिविजनल ऑफिस से एसडीओ अनुराग सक्सेना, जेई रवि रंजन और टीजी गौरव शर्मा समेत कई कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें इन सभी अधिकारियों के सामने गौरव शर्मा उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर 6 हजार रुपए की मांग करता हुआ नजर आ रहा था। वही वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी। जिसमें जांच के दौरान अब अधिकारियों ने एसडीओ अनुराग सक्सेना का तबादला कर दिया गया है। वही घूसखोर टीजी को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामले में TG गौरव शर्मा सस्पेंड, नियमित तौर पर हुआ SDO का तबादला: एक्सईएन ललित कुमार
एक्सईएन ललित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में टीजी गौरव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। वही जब एसडीओ के बारे में पूछा गया है तो एक्सईएन साहब द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया कि एसडीओ अनुराग सक्सेना को पद पर रहते हुए 4 साल हो गए थे लिहाजा नियमित तौर पर उनका ट्रांसफर किया गया है।