230 यात्रियों को लेकर दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में 5 हजार फीट की ऊंटाई पर लगी आग, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
नमन सत्य न्यूज बयूरो
दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट ने जैसे ही 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरी तभी अचानक फ्लाइट के चारों तरफ से धुंआ निकलने लगा। जिसके चलते यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। स्पाइसजेट के अधिकारिक बयान अनुसार शनिवार सुबह 230 यात्रियों को लेकर फ्लाइट ने जैसे ही टेक ऑफ करने के बाद, जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं निकलता देखा गया। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और उन्हें दूसरी फ्लाइट से जबलपुर भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले दो हफ्ते के भीतर स्पाइसजेट विमान में आग लगने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जून को पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से पक्षी के टकराने से इंजन में भी ऐसे ही आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद आनन-फानन में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी।