नोएडा: सेक्टर 113 से 9 साल की बच्ची ने वीडियो वायरल कर लगाई मदद की गुहार, बोली – मुझे मेरी मां से बचाओ
संवाददाता, नमन सत्य न्यूज़
नोएडा के सेक्टर 113 से एक 9 साल की बच्ची ने वीडियो वायरल कर अपनी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में बच्ची ने मां पर चिमटे से दागने और बेरहमी से पिटाई करने की बात कही है।
टि्वटर हैंडल पर मिली थी नोएडा पुलिस को फोटो और वीडियो
पुलिस के अनुसार बुधवार को नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग कर बच्ची का वीडियो और कुछ फोटो पोस्ट किए गए थे। जिसमें बच्ची मदद की गुहार लगा रही थी।
महिला ने अप्रैल माह में बच्ची को लिया था गोद
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला अप्रैल माह में बच्ची को मथुरा के बाल सुधार गृह से गोद लेकर आई थी। फिलहाल महिला अपने पति से पिछले 4 साल से अलग सेक्टर 113 क्षेत्र के गांव में रह रही हैं। बुधवार को बच्चे के वीडियो वायरल होने के बाद बच्ची की मां के खिलाफ कार्रवाई की गई है।