December 6, 2024

गाजियाबाद: परचून की दुकान में लगी भयंकर आग, 7 लोग बुरी तरह झुलसे, देखें वीडियो

0
khora colony fire

रोहित मिश्रा, संवाददाता

गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब थाना क्षेत्र में सात लोगों के आग में झुलसने की खबर सामने आई। जानकारी के अनुसार खोड़ा कॉलोनी के संगम पार्क इलाके में अशोक नामक व्यक्ति अपनी परचून की दुकान चलाते हैं। जिसमें वो गैस रिफिलिंग का भी काम किया करते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के जैसे ही उन्होंने दुकान खोली तो उनकी दुकान पर एक ग्राहक सिलेंडर भरवाने पहुंचा। उसी दरमियान उनकी दुकान में एकाएक आग लग गई। जिसमें 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

आग में 2 बच्चे समेत 7 लोग झुलसे

सीएफओ सुनील कुमार की माने तो शनिवार सुबह लगभग 8 बजे फायर विभाग टीम को खोड़ा कालोनी के संगम पार्क इलाके में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से आग पर काबू पा लिया। इसके साथ ही सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। जलने वालों में 2 बच्चे समेत 7 लोग शामिल है।

दूकान में नही होता था गैस रिफिलिंग का काम: स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासियों की माने, तो परचून की दुकान में किसी तरह का कोई भी गैस रिफिलिंग का काम नहीं होता था। दुकान में महज घरेलू उपयोग के लिए एक सिलेंडर रखा हुआ था। जिसमें लीकेज होने की खबर सामने आई है।

कई मकानों और दुकानों में होता है ज्वलनशील पदार्थ का कार्य, फायर विभाग को बड़ी छापेमारी की जरूरत

आपको बता दें कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में कई मकान और दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ का कार्य चोरी छुपे किया जाता है जिसके चलते किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस और फायर विभाग की टीम को बड़े छापेमारी की जरूरत है जिससे लाखों लोगों की जिंदगी सलामत रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *