अयोध्या: सरयू नदी में स्नान करना शादीशुदा जोड़े को पड़ा भारी, पत्नी के सामने पति को लोगों ने खूब पीटा

लखनऊ ब्यूरो
आयोध्या की सरयू नही में एक शादीशुदा जोड़े को नहाना महंगा पड़ गया। दरअसल दोनों जोड़े सरयू नदी में नहा रहे थे। उस दरमियां पति ने अपनी पत्नी को किस कर लिया। तभी वहां मौजूद कई लोगों ने पहले तो युवक के साथ गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे उसके बाद 2-3 लोग पत्नी के सामने ही पति को पीटने लगे। जानकारी के अनुसार वीडियो 21 जून का है। दरअसल मंगलवार सुबह लोग पैड़ी पर योग दिवस मना रहे थे। उस दौरान वहां कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र यादव के कार्यक्रम से जाने के कुछ देर बाद ही ये शादीशुदा जोड़ा सरयू में नहाने पहुंचा। उस दौरान वहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। नहाने के दौरान पति ने अपनी पत्नी को किस कर लिया। बस इतनी सी बात वहां मौजूद लोगों को नागवार गुजरी और फिर उसके बाद एक व्यक्ति महिला के पति के पास पहुंचा और उसे घसीकर थोड़ा आगे ले गया। उस दरियान वहां कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए और एक-एक कर सभी ने पत्नी के सामने ही पती को पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान पत्नी लोगों के आगे हाथ जोड़ती रही, रोती रही और गिड़गिड़ाती रही लेकिन अफसोस ना तो लोगों न महिला के पति को पीटना बंद किया और ना ही वहां मौजूद किसी इंसान ने युवक को पीटने से बचाया। ये सब लगभग 20 मिनट तक चलता रहा। 2-3 लोग महिला के पति को पीटते रहे और पति को छुड़ाने के लिए रोती रही। बरहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। जिसके बाद लोग जमकर यूपी पुलिस और प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे है। वही मंदिर परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि पब्लिक प्लेस में ऐसी अभद्रता बर्दाशत नही की जाएगी। सभी को तीर्थ स्थलों पर धर्म और मर्यादा का पालन करना चाहिए। अगर इस तरह की अभद्रता पब्लिक प्लेस में होगी तो समाज के लोगों में गलत संदेश जाएगा।