December 6, 2024

अग्निपथ के विरोध में कई संगठनों ने किया भारत बंद, दिल्ली,नोएडा सेमत कई जिलों में लगा भीषड़ जाम

0
bharat band on agneepath

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से लागातार देशभर में भारी विरोध जारी हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबरे लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार 20 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. जिसका अलग अगल राज्यों में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के डीएनडी फलाई ओवर पर भारी जाम लगा है। इसके अलावा नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर भी गाड़िया रेंग रेंग कर गुजरती हुई दिख रही है। लोगों को जाम के झाम से काफी तकलीफ हो रही है। वही भारत बंद के ऐलान के बाद से यूपी के नोएडा और राजस्थान के जयपुर समेत देश के अन्य कई बड़े शहरों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. बीते दिनों प्रदर्शनकारियों ने कई राज्यों में रेलवे संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था. कई जगह रेल पटरियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था. इसको देखते हुए जीआरपी अलर्ट पर है. रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने भी कमर कस रखी है। दिल्ली और नोएडा से सटे पड़ोसी जिले गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। गाजियाबाद रेलवे पुलिस के साथ आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग करते नजर आए । प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के आईडी कार्ड और समान भी चेक किये जा रहा है। भारत बंद के मद्देनजर और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखत हुए, अगले आदेश तक दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट जारी करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिलहाल देश के अलग अलग राज्यो में अग्निवीरों का प्रदर्शन जारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी बेहद सख्त दिखाई पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *