April 12, 2025

उत्तराखंड: हरिद्वार में अग्निपथ के विरोध में राकेश टिकैत ने निकाला पैदल मार्च, 30 जून को बड़े आंदोलन की तैयारी

0
Rakesh tikait announce for protest at 30 june

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को हरिद्वार में अग्निपथ योजना के विरोध में किसानों ने पैदल मार्च निकाला. भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लालकोठी से रोड़ीबेलवाला मैदान तक किसानों का ये पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना का वो पहले ही कड़ा विरोध कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में योजना को लेकर आंदोलन जारी है. देश का युवा सड़क पर है। हालांकि इसके साथ ही टिकैत ने देशभर के युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने का आह्वान किया . राकेश टिकैत ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना और हिंसा करना राष्ट्रहित में नहीं है. अग्निपथ योजना को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रहे बवाल को देखते हुए हरिद्वार में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. थाना कोतवाली पुलिस को भी पूरी तरह से चौकसी बरतने की सख्त हिदायत दी गई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन ने नजर बना रखी है।


गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की अग्निपथ स्‍कीम योजना के खिलाफ देशभर का युवा सड़क पर है । चारो तरफ अग्निपथ का विरोध हो रहा है। कई राज्यों में आगजनी और भारी पथराव हो रहा है। ऐसे में किसानों ने भी अब अग्निवीरों को अपना समर्थन दिया है। 30 जून को देश के किसानों ने अग्निवीरों के समर्थन में प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *