June 29, 2024

भारत की सरगम कौशल बनी मिस इंडिया वर्ल्ड 2022-2023

0

एंटरटेंनमेंट डेस्क

मिस इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 के विनर का ऐलान किया जा चुका है. भारत की सरगम कौशल ने देशभर से आईं 51 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ कर इस जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है. वही कार्यक्रम की पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत दलाल रही। सरगम की जीत का ऐलान होते ही साल 2021- 2022 की विजेता रही नवदीप कौर ने उनके सिर पर क्राउन पहना कर उन्हें जीत की ढेर सारी बधाई दी. इस जीत के साथ ही सरगम अब मिस वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. सरगम की जीत के दौरान मिस इंडिया वर्ल्ड पीजेंट के जूरी पैनल में कई जाने माने चेहरे मौजूद थे. इनमें विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, समेत कई लोग शामिल थे. बरहाल जीत के ऐलान के बाद सरगम ने कहा की वो अपनी इस जीत की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। इस क्राउन की चाहत उनको कई सालों थी. जिसे अब सरगम ने पा ही लिया है।
सरगम कौशल की बात करें तो वे बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिखती हैं. यकीनन ही वे इस टाइटल की हकदार हैं. सरगम कौशल को फैंस और उनके जानने वाले अब उनको लगातार जीत की बधाई दे रहे हैं। जबसे सरगम के विनर बनने का ऐलान हुआ है वे सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। इसके अलावा सरगम इंस्टा पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 5,238 फॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *