National Herald Case: राहुल गांधी से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी, कांग्रेस दफ्तर से पैदल जाएंगे ईडी ऑफिस

दिल्ली ब्यूरो
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से सोमवार को 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को भी ईडी राहुल गांधी से पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है। दरअसल सोमवार को पूछताछ के दौरान ईडी के अफसरो ने राहुल से लगभग 50 के करीब सवाल पूछे, जिसमें से कई सवालो के जवाब देने से राहुल बचते नजर है। राहुल के उन सवालों के जवाब ना देने से ईडी अफसर भी असंतुष्ट दिखे। लिहाजा ईडी ने मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मंगलवार को भी देशभऱ में हो हल्ला जारी है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने 24 अकबर रोड समेत कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। ताकि किसी तरह की कोई घटना ना घट सकें। बरहाल मंगलवार को एक बार फिर राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की जा रही है। अब देखना होगा की इस पूछताछ के दौरान क्या कुछ निकलकर सामने आता है, क्योंकि एक तरफ कांग्रेस नेता इसे राजनीतिक भावना से प्रेरित जांच बता रहे तो वही राहुल भी लगातार डट कर ईडी दफ्तर पहुंच रहे है।