वाराणसी: धर्म परिषद बैठक में मठाधीश से लेकर साधु-संतो और इतिहासकारों ने बढ़ चढकर लिया हिस्सा, आगे की तैयार हुई रणनीति
वाराणसी संवाददाता
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के बाद से लगातार स्थिती बेहद ही खींचतान वाली बनी हुई है। जिसके लेकर दोनो पक्ष अपने अपने पक्ष की बात कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को काशी के लमही सुभाष भवन में धर्म परिषद बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मठ के मठाधीश से लेकर साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता, और इतिहासकारो ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सभी लोगो द्वारा ज्ञानवापी के इतिहास समेत कई मुख्य बिंदुओ पर चर्चा की गई। इसके साथ ही ज्ञानवापी में शिवलिंग जैसी दिख रही आकृति और मंदिर में दिख रहे नंदी पर बात की गई।
4 जुलाई को फिर होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवाई
वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी कर सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। जिसके बाद सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया था। हालांकि मुस्लिम पक्ष का दावा है कि वह वस्तु वजूखाना में मौजूद फव्वारे का हिस्सा है। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट से होते हुए फिर स्थानीय कोर्ट पहुंच चुका है। जिसकी सुनवाई 4 जुलाई को की जाएगी।