मूसेवाला की मौत के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत ने वायरल किया वीडियो, मीडिया से लगाई गुहार
एंटरटेंमेंट डेस्क
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही है। उस बीच सिद्धू की हत्या के पीछे मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का नाम भी सामने आ रहा था। लोगों का कहना था कि सिद्धू की मौत मनकीरत के मैनेजर द्वारा की गई है। ऐसे में अब मनकीरत ने खुद अपना बयान साझा किया है। वीडियो में मनकीरत ने क्या कुछ कहा आइये सुनाते है आपको।
गौरतलब है कि सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई मनकीरत औलख का खास है. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है इसके बारे में फिलहाल कुछ कहा नही जा सकता। हालांकि इतना साफ है कि सिद्धू की मौत के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मची है. तो वहीं अब मनकीरत ने भी अपने पक्ष मीडिया के सामने रखा है.