बीच सड़क लड़की ने युवक को जमकर पीटा, जूता, चप्पल और थप्पड़ कुछ नही रहा बाकी
रबाब खान, बांदा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक युवती के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवती एक युवक को दनादन लात, थप्पड़ और घूसो से मारती हुई नजर आ रही है। घटना मंगलवार देर रात स्टेशन रोड की है। जहां रात लगभग 11 बजे के आसपास बीच सड़क काफी देर तक युवती और युवक में ड्रामा चलता रहा, उस दौरान युवती युवक को लगातार पीटती रही। उस दौरान लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई, तो लोगों ने युवती से युवक को पीटने का कारण पूछा तब युवती माइकल बेबी ने बताया कि वो स्वराज कॉलोनी के गली नंबर 4 की रहने वाली है। उसने हाल ही में पड़ोस में रहने वाली टीटू पटेल को उधार के तौर पर 90 हजार नगद दिए थे, लेकिन अब जब वह युवक से अपने पैसे वापस मांग रही है तब युवक पैसे देने से मना कर रहा है। इसके साथ ही माइसल बेबी ने बताया कि युवक ने उसका फोन नंबर ब्लैक लिस्ट कर 15 दिन से फरार था। आज जब युवक उसके हाथ लगा है तो वह हर हाल में पैसे लेकर रहेगी