दिल्ली: मनी लांड्रिंग मामले में 9 जून तक ईडी हिरासत में रखेंगे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट ने 9 जून तक ईडी की हिरासत में रखने के आदेश दिये है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 14 जून तक जैन को हिरासत में रखने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने ईडी को सिर्फ 9 जून तक ही जैन को हिरासत में रखने के आदेश दिए है। वही दूसरी तरफ जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत का पारा भी हाई हो चुका है। एक तरफ आप पार्टी जैन की गिरफ्तारी का खुलकर विरोध कर रही है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी भी कुछ कम नही दिख रही है। जैन की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। सत्येंद्र जैन का केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। वही दूसरी तरफ सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी को लेकर BJP ने CM केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
आपको बता दे कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से जैन ईडी की कस्टडी में है।