फिल्म प्रमोशन के लिए बाबा के धाम पहुंचे अक्षय कुमार, गंगा में भी लगाई डुबकी
उमेश सिंह, संवाददाता
उत्तर प्रदेश का वाराणसी एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बाबा के दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में सितारों का भी पहुंचना जारी है। हाल ही में अपनी फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन के लिए बाबा के धाम काशी विश्वनाथ पहुंची कंगना रनौत के बाद अब खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी बाबा की शरण ली है। सोमवार को अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म पृथ्वीराज चौहान के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे। उस दौरान उनके साथ फिल्म अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।
जैसे ही अक्षय कुमार बाबा के दर पर पहुंचे तो लोगों ने जोर-जोर से हर हर महादेव के नारे लगाने शुरू कर दिए। तो वही अक्षय ने भी लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद अक्षय ने दशाश्वमेध घाट पर पहुंचकर मां गंगा की आरती की और फिर जोर से गंगा मां का नाम लेते हुए गंगा में डुबकी लगा दी। गंगा में नहाने के बाद अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे वह पूरे विधि विधान के साथ पृथ्वीराज चौहान फिल्म की टीम ने पूजा की और उसके साथ ही 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म पृथ्वीराज को भारी संख्या में लोगों से देखने की भी अपील की।