December 5, 2024

दिल्ली: तिहाड़ जेल में रची गई सिंगर मूसेवाला की हत्या की स्क्रिप्ट, अब इस गैंगेस्टर से होगी पूछताछ

0
siddhu mussewala murder script in tihad jail

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

पंजाबी मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे है। एक तरफ गायक की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गोल्डी बरार ने ली है. तो वही दूसरी तरफ मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने दावा किया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी। जिसके बाद SIT ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया है तो वही दूसरी तरफ खबर है कि सिद्धू की हत्या की साजिश कही और नही बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। दरअसल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लारेंस ने लंदन में बैठे अपने सहयोगी गोल्डी से वर्चुअल नंबरो से फोन पर बात की थी और सिद्धू की हत्या करने को कहा था। जिसके बाद 29 मई की शाम को सिद्धू मूसेवाला को करीब 30 राउंड फायरिंग कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। वही इन सबके बीच अब पंजाब पुलिस इस मामले में दिल्ली की जेल में बंद लारेंस को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी।

आपको बता दें कि लारेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. वो जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है. बताया तो ये भी जाता है की लॉरेंस की गैंग के तकरीबन 700 गुर्गों है, जिसमें प्रोफेशनल शूटर से लेकर शराब और रंगदारी वसूल माफिया शामिल है।

आखिर क्यों की गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?
दरअसल पिछले साल 8 अगस्त को मोहाली में लारेंस के बेहद करीबी और यूथ अकाली लीडर विक्की मिडुखेड़ा की दिन दहाड़े हत्या की गई थी। उस हत्या में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था। हालांकि जब तक पुलिस शगन को गिरफ्तार करने पहुंचती उससे पहले ही वो विदेश भाग गया। बस इस बात से खार खाए बैठे लॉरेंस ने सिद्धू की हत्या की साजिश रच दी थी।

आखिर क्यों की गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?


दरअसल पिछले साल 8 अगस्त को मोहाली में लारेंस के बेहद करीबी और यूथ अकाली लीडर विक्की मिडुखेड़ा की दिन दहाड़े हत्या की गई थी। उस हत्या में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था। हालांकि जब तक पुलिस शगन को गिरफ्तार करने पहुंचती उससे पहले ही वो विदेश भाग गया। बस इस बात से खार खाए बैठे लॉरेंस ने सिद्धू की हत्या की साजिश रच दी थी।
बरहाल सिद्धू की हत्या के बाद एक तरफ उनके फैंन्स काफी सदमें में है तो वही दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पंजाब कांग्रेस ने सिद्धू की हत्या का आरोप आप सरकार पर लगाया है तो वही गायक की सुरक्षा घटाने पर आप सरकार बैकफुट पर आ गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

सिद्धू की मौत से सदमे में फैंस

बरहाल सिद्धू की हत्या के बाद एक तरफ उनके फैंन्स काफी सदमें में है तो वही दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पंजाब कांग्रेस ने सिद्धू की हत्या का आरोप आप सरकार पर लगाया है तो वही गायक की सुरक्षा घटाने पर आप सरकार बैकफुट पर आ गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *