बेंगलुरु: राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही, स्थानीय प्रशासन पर लगे मिलीभगत के आरोप
नमन सत्य न्यूज ब्य़ूरो
किसान आंदोलन से देश भर में प्रसिद्ध हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर सोमवार को कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी, दरअसल राकेश टिकैत कर्नाटक के बेंगलुरु में किसानों की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। उस दौरान किसान नेता आपस में भिड़ गए और लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई उसी बीच किसी व्यक्ति ने राकेश टिकैत के ऊपर काली स्याही फेंक दी जिसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि ये स्थानीय प्रशासन और सरकार की मिलीभगत से किया गया है।