चार धाम यात्रा में खलल बनी बारिश और बर्फबारी, श्रद्धालुओं को मुसीबतों का करना पड़ रहा सामना
नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो
उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी ने चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को मुसीबत में डाल दिया है। जिसके चलते प्रशासन को बीच-बीच में केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ रहा है। वही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए फिलहाल फाटा और गौरीकुंड से हेलीकाप्टर सेवाएं पूरी तरह से रोक दी गई है। इसके अलावा जो यात्री जहां पर है उनको वही तत्काल रोकने के आदेश दिए गए हैं।
बारिश बंद होने के बाद ही श्रद्धालुओं को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी। वही इन सब के बीच मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है और सभी श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।