दिल्ली पुलिस का मजेदार ट्वीट देख लोग बोले, वाह बेटा मौज कर दी
दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली पुलिस हमेशा अपने सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ क्रिएटिव कर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में अब एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने शराब पीने वालों के लिए एक ऐसा शानदार ट्वीट किया है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली पुलिस ने एक शानदार ग्राफिक्स के साथ ट्वीट करते हुए लिखा अगर आप घर से दूर हैं तो मल्टीवर्स आफ मडनेस में ना आए, वरना आपको घर का रास्ता भी नहीं मिलेगा। सुरक्षित घर वापसी के लिए शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने इस तरह का क्रिएटिव ट्वीट किया हो इससे पहले भी दिल्ली पुलिस कई बार मजेदार ट्वीट कर चुकी है। जिसे लोग देखकर बेहद खुश होते हैं और मजे से पढ़ते हैं।