विराट कोहली ने राशिद को गिफ्त किया बल्ला, खिलाड़ी ने कहा धन्यवाद
स्पोर्टस डेस्क
IPL-15 आखिरी दौर में है और ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने आखिरी लीग का मुकाबला खेल रही हैं। तो वही इस बीच गुजरात टाइटन के स्पिनर राशिद खान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो विराट कोहली के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल वीडियो में विराट कोहली राशिद की बल्लेबाजी की नकल करते हुए नजर आ रहे है और साथ ही राशिद को शॉट्स मारना सीखा रहे है। इसके अलावा राशिद और विराट का एक औऱ वीडियो वायरल हुआ जिसमें राशिद बल्ले को देखते हुए नजर आ रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ विराट गेंद को खेलने का एक्शन बल्ले से करते हुए दिख रहे हैं, फिर राशिद भी उसे दोहराते हुए नजर आते हैं। वीडियो देखकर ऐसा भी लग रहा है जैसे विराट ने अपने सबसे खास दोस्त को बल्ला गिफ्ट किया हो। क्योंकि राशिद ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा की आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है। इस गिफ्ट के लिए शुक्रिया।’ हालांकि. उन्होंने साफ तौर पर यह नहीं लिखा कि वह गिफ्ट क्या है, लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि विराट ने उन्हें क्रिकेट बैट गिफ्ट किया है।