धाकड़ की रिलीज से पहले कंगना ने किये बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन, दर्शको और फैंस से की फिल्म देखने की अपील
उमेश सिंह, संवाददाता, वाराणसी
इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगी हुई हैं। जिसको लेकर कंगना अब बाबा काशी विश्वनाथ धाम के दर पर भी दर्शन करने और अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। उस दौरान उनके साथ उनकी धाकड़ की पूरी टीम ने बाबा के दर्शन किये और नांव के सहारे गंगा के घाटों का लुत्फ उठाया। आपको बता दें कि कंगना ने वाराणसी पहुंचते ही पहले बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए उसके बाद उन्होनें गंगा की आरती और फिर वहां से लौटते वक्त मीडिया से बातचीत की, उस दौरान कंगना ने कहा कि जैसे मथुरा के कण कण में श्री कृष्ण हैं। आयोध्या के कण-कण में राम हैं, ठीक वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उनको किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नही हैं। वो हम सबके कण-कण में हैं। इसके बाद कंगना की पूरी टीम ने जोरदार हर हर महादेव का नाम लिया।
गौरतलब है कि 20 मई को कंगना रनोट की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज होने वाली है। जिसमें वो एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है। इसमें कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। फिलहाल कंगना ने सभी से गुजारिश की है कि वो उनकी फिल्म देखने जरूर जाए।