नोएडा: शादी समारोह में अवैध असलहों के साथ फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच शुरू
राहुल शुक्ला
शादी समारोह में अवैध असलहों के साथ फायरिंग करने वाले वीडियो वायरल का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। अक्सर शादी समारोह के दौरान अवैध असलहों के साथ फायरिंग करने के वीडियो सामने आ ही जाते है। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक असलहे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। उसके कुछ देर बाद युवक कुर्सी पर बैठकर पिस्टल लोड करता हुआ दिखाई पड़ा रहा है। लगभग 8 सेकेंड का ये वीडियो नोएडा के सेक्टर-115 सोरखा गांव का बताया जा रहा है। जिसके बाद अब नोएडा पुलिस भी वीडियो के आधार पर युवक पर सिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएग।