Eid ul fitr: दुनियाभर समेत देश की राजधानी स्थित जामा मस्जिद में पढ़ी गई ईद की नमाज, गले मिल लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई
दिल्ली ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद समेत दुनिया भर में मंगलवार को ईद का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया गया। हर कोई भाईचारे और अमन का पैगाम वाले इस त्योहार पर एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दे रहा है, तो वही पिछले 30 दिन से चलने वाले रोजा को मंगलवार सुबह नमाज पढ़ खत्म किया गया।
इस बीच ईद के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, चारों तरफ ड्रोन से निगरानी की गई और इसके साथ ही आईपीएस रैंक के अधिकारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर जिम्मेदारी संभाली। ताकि त्योहार के दौरान किसी तरह की कोई घटना न घट सके।
वहीं दूसरी तरफ ईद के त्यौहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ये शुभ अवसर देश में भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ाता रहे, सभी के अच्छे और स्वस्थ समृद्धि की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से ईद के त्यौहार पर घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की रफ्तार थमने के बाद मस्जिदों में लोगों की भारी संख्या और चेहरे पर खुशहाली देखने को मिली।
बहरहाल, दुनियाभर में मंगलवार को ईद उल फितर का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है हर कोई एक दूसरे को गले मिल ईद की बधाई दे रहा है।