April 11, 2025

हनुमान चालीसा विवाद: फिर बढ़ी राणा दंपती की मुसीबतें, 29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, तब तक जेल में रहेंगे दंपती

0
navneet and ravi rana jail

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, तो वही दूसरी तरफ राणा दंपती की भी मुसिबतें कम होने का नाम नही ले रही है। मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट ने राणा दंपत्ती की जमानत याचिका को 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल हो होगी, तब तक राणा दंपती को जेल में ही रहना होगा।

आपको बता दें कि राणा दंपती ने शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, उस दौरान दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद राणा दंपती की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी। जिसपर सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोनो दंपती को जमकर फटकार लगाई थी, और उन पर लगी IPC की धारा 353 को रद्द करने से भी मना कर दिया था। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को करने का एलान किया है। यानि की फिलहाल राणा दंपती की मुसिबतें कम होती नही दिख रही है।

औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू
हानुमान चालीसा विवाद को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। वही दूसरी तरफ सरकार की तरफ से आगामी 3 मई को ईद के त्यौहार से पहले सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *