भारत दौरे पर EU चीफ उर्सुला वॉन, पीएम मोदी से की मुलाकात

भारत दौरे पर EU चीफ उर्सुला वॉन, पीएम मोदी से की मुलाकात
दिल्ली,
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन दो दिवसीय भारत दौरे पर है. सोमवार को उर्सुला वॉन डेर लेयन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान PM ने भारत-यूरोपीय संघ सामरिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की और व्यापार,जलवायु,डिजिटल प्रौद्योगिकी के साथ ही लोगों से संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की.
बता दें कि भारत-ईयू संबंध के 60 साल पूरे होने के अवसर पर उर्सुला वॉन डेर लेयन भारत आई है.ईयू प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन का ये पहला भारत दौरा है. इससे महज दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत यात्रा पर आए थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी.