April 11, 2025

दिल्ली: बढ़ते पेट्रोल-डीजल और CNG के दामों के खिलाफ टैक्सी, ऑटो, ओला और उबर चालक 2 दिन के हड़ताल पर

0
delhi cab association strike

राहुल शुक्ला, संवाददाता

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घर से बाहर निकल कर कहीं दूर या फिर ऑफिस जाने की सोच रहे हैं, तो थोड़े सतर्क हो जाइए, क्योंकि राजधानी में सोमवार को टैक्सी, ऑटो, ओला और उबर समेत सभी टैक्सी ड्राइवरों ने कैब ड्राइवर एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताल का ऐलान किया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में टैक्सी चालकों ने फिलहाल अपना किराया नहीं बढ़ाया है, लेकिन अब उन्हें इस महंगाई के दौर में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन्हीं मांगो को लेकर कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने राजधानी में 2 दिन के हड़ताल का ऐलान किया है।

कैब ड्राइवर एसोसिएशन की यह भी मांग है कि लगातार बढ़ रहे सीएनजी के दामों पर रोक लगाई जाए और टैक्सी का किराया बढ़ाया जाए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ ने सब्सिडी की मांग रखी है। हड़ताल के दौरान टैक्सी ड्राइवरों ने ये भी कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वो अपनी इस हड़ताल को आगे भी जारी रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ टैक्सी चालकों की हड़ताल को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस मामले में कमेटी बनाकर ड्राइवरों की मांगों पर चर्चा करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *