विवादों में JNU: विश्वविद्यालय के आसपास का इलाका हुआ भगवामय, हिंदू सेना ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली स्थित जेएनयू लगातार सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में रामनवमी के दिन मांसाहारी भोजन को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। ऐसे में अब एक बार फिर जेएनयू में एक नया मुद्दा देखने को मिला है। हालांकि इस बार विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाकों में भगवा जेएनयू के बोर्ड और भगवा झंडे लगाए गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि पूरा इलाका भगवामय में तब्दील कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हिंदू सेना के वाइस प्रेसिडेंट सुरजीत यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि लगातार जेएनयू में भगवे का अपमान किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग लगातार भगवे का अपमान कर रहे हैं, हिंदू सेना उन लोगों को चेतावनी दे रही है कि वह ऐसा ना करें अन्यथा उन लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।
बरहाल रामनवमी के दिन मांसाहारी भोजन मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेएनयू प्रशासन को तलब कर पूरी रिपोर्ट मांगी है, वहीं छात्र संघ ने मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने की मांग की है।