December 6, 2024

झारखंड रोपवे हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त, हादसे में 4 की मौत, 46 लोग सुरक्षित

0
jharkhand rope way rescue operation complete

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर हुए रोप-वे हादसे के 45 घंटे बाद आखिरकार सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया। इस दौरान सेना ने रोप-वे की ट्रॉलियों में फंसे 48 लोगों में से 46 लोगों को सकुशल सुरक्षित बचा लिया जबकि हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तीन दिन चले इस ऑपरेशन में वायु सेना के तीन हेलिकॉप्टरों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाया गया था। वही मौके लगातार मौके पर आला अधिकारी भी अपनी नजर बनाए हुए थे। फिलहाल इस हादसे में बचाए गए 12 से अधिक घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही झारखंड हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में 25 अप्रैल तक राज्य सरकार से जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

आपको बता दें कि रोप वे का ये हादसा पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी साल 2009 में इस तरह की घटना घट चुकी है। बरहाल सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *