झारखंड: रोप-वे हादसे के 21 घंटे बाद भी सेना, वायुसेना और NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 16 लोग सुरक्षित निकाले गए, 32 अभी भी हवा में लटके
ब्यूरो
झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे हादसे के 21 घंटे बाद भी सेना, वायुसेना और NDRF की टीम द्वारा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल घटनास्थल से हेलिकॉप्टर के जरिए 16 श्रद्धालुओं का निकाल लिया गया है। जब्कि अभी भी 32 लोग हवा में लटकी ट्रॉली में फंसे हुए हैं। आपको बता दे कि रविवार शाम लगभग 4 बजे के आसपास ये हादसा हुआ था। उस दरमियां 18 ट्रॉलियों में 48 श्रद्धालु फंसकर हवा में लटक गए थे। जिसमें 12 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। बरहाल इस पूरे ऑपरेशन में एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।
तार बन रहे सेना के लिए जंजाल
बताया जा रहा है कि सेना के जवान बहुत पहले ही रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लेते, लेकिन रोपवे पर लगे हुए तार सेना के जवानो के लिए राई का पहाड़ साबित हो रहे है। बरहाल एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर लगातार श्रद्धालुओं के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए।