सावधान! Delhi-Ncr में हफ्तेभर जारी रहेगा गर्मी का सितम, मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को दी चेतावनी
दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली Ncr में गर्मी का सितम जारी है। ऐसे में जो लोग दिल्ली Ncr में रहते है। उन्हें फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नही आ रहे, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते गर्मी यू ही लोगों पर सितम ढाती रहेगी। हालांकि बुधवार को आसमान में हल्के काले बादल देखने को मिल सकते है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पूरे दिन गर्म हवाएं चलती रहेगी. ऐसे में अगर आप किसी काम से घर से बाहर जाने की सोच रहे है तो थोड़ा सावधान होकर आपको घर से निकलने की जरूरत है, क्योंकि ये गर्मी ना सिर्फ आपकी सेहत पर भारी असर छोड़ सकती है, बल्कि आपकों काफी परेशानी में भी डाल सकती है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जो लोग इस गर्मी में घर से बाहर निकल रहे है वो अपने साथ पानी की बोतल और छाते जैसे चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे लोगों को हल्की फुल्की गर्मी से राहत मिल सकती है। बरहाल इस पूरे सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत नही मिलेगी।