December 6, 2024
lemon price hike

दिल्ली ब्यूरो

देश में लगातार महंगाई आमजन की कमर तोड़ रही है। पेट्रोल-डीजल और सीएनजी से लेकर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम भी लगातार आसमान छू रहे। वही इस बढ़ती  महंगाई ने अब लोगों की रसोई का भी बजट बिगाड़ दिया है, क्योंकि पिछले महीने तक 70 रूपए किलो बिकने वाला नींबू अब 400 रूपए किलो तक पहुंच चुका है। नींबू विक्रेताओं की मानें  तो देशभर के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से खराब हुई नींबू की फसल के चलते इस साल नींबू का उत्पादन कम हुआ है, लिहाजा दाम पहले से ही बढ़कर आ रहे हैं। ऐसे में विक्रेताओं की मजबूरी है कि उन्हें भी नीबू महंगा ही बेचना पड़ रहा है।

नींबू विक्रेताओं के अनुसार देश भर में  बढ़ते नींबू के दामों ने न सिर्फ लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ा है बल्कि नींबू विक्रेताओं की रोजाना आमदनी पर गहरा प्रभाव छोड़ा है क्योंकि बढ़ते हुए नींबू के दाम से अब नींबू की खरीदारी भी कम हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *