April 11, 2025

Corona Attack: नए वेरिएंट XE ने बढ़ाई WHO की चिंता, पिछले वेरिएंट से 10 गुणा घातक होने की आशंका

0
corona xe variant

दिल्ली ब्यूरो

देश में एक बार फिर कोरोना के नए वैरीएंट ने WHO की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि कोरोना के पिछले वैरीएंट के मुकाबले XE वेरिएंट 10 गुना ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इसके साथ ही WHO अब इस वैरीएंट को लेकर रिसर्च भी कर रही है, कि आखिरकार ये वायरस लोगों के लिए कितना जानलेवा साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि कोरोना का ये नया XE वेरिएंट 19 जनवरी को पहली बार ब्रिटेन में पाया गया था। उसके बाद इस वायरस ने दुनिया भर में पैर पसारना शुरू कर दिया था। बरहाल कोरोना के नए XE वैरीअंट के दुनिया भर में अब तक 650 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब WHO ने सभी देशों को चेतावनी देना शुरू कर दिया है, कि वो कोरोनावायरस को लेकर अपने अपने नागरिकों को आगाह और सतर्क करना शुरू कर दें, ताकि लोगों को इस नए वेरिएंट के संपर्क में आने से रोका जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *