UP: महंत की महिलाओं को खुलेआम रेप करवाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

सीतापुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से महंत बजरंग मुनि दास के विवादित और भड़काऊ बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो ‘एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार करवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे है। जिसपर यूपी पुलिस और महिला आयोग ने संज्ञान भी लिया है। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद महंत ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें मुस्लिमों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। महंत का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। महंत को पुलिस ने पहले ही धमकियों के चलते सुरक्षा मुहैया कराई है। उनकी निजी सुरक्षा के लिए उनके पास दो पुलिस गार्ड हैं।
आपको बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बताए जा रहे हैं। दरअसल महंत ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था। उस दरमियांन जैसे ही उनका जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो महंत ने लाउडस्पीकर से भाषण देना शुरू कर दिया था। उस दौरान उन्होनें ‘एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार करवाने की बात कह डाली थी। बरहाल, महंत के अब इस बयान ने ना सिर्फ यूपी की सियासत गर्मा दी है, बल्कि उनकों भी मुश्किलों में डाल दिया है।