दिल्ली, पंजाब के बाद अब AAP का मिशन भारत, 9 राज्यों में नियुक्त किए पदाधिकारी

दिल्ली और पंजाब ने फतह हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर पूरे भारत में पार्टी का प्रचार प्रसार करना है. जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने पूरे भारत में तैयारियां भी शुरू कर दी है. अब नेशनल प्लान के तहत आम आदमी पार्टी ने राज्यों में पार्टी को पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने पदाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं.
आम आदमी पार्टी का फोकस अब अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले कुछ महीने में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा चुनाव है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव की 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल कर AAP ने इतिहास रच दिया है. पंजाब में जीत के बाद पार्टी के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय ताकत के रूप में उभरी है. देश में अब BJP के सामने मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर आम आदमी पार्टी होगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का नेशनल और नेचुरल रिप्लेसमेंट करार दिया.