BREAKING NEWS: खार्किव में बमबारी, एक भारतीय छात्र की मौत, कर्नाटक के नवीन कुमार की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच 6वें दिन भी जंग जारी है. यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र-छात्राएं अभी भी फंसे हुए है. इस बीच खार्किव में बमबारी के दौरान कर्नाटक के रहने वाले नवीन कुमार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये भारतीय छात्र नवीन खाना लेने के लिए निकले थे. इस दौरान उसकी मौत हो गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि- हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खार्किव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है. मंत्रालय छात्र के परिवार से बातचीत कर रहा है.
अरिंदम बागची ने एक और ट्वीट कर कहा कि हम लगातार छात्रों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. फॉरेन सेक्रेटरी रूस और यूक्रेन के एंबेसडर्स को कॉल करके खार्किव और दूसरे शहरों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकलने का रास्ता देने की मांग कर रहे हैं.
वहीं भारतीय छात्र की मौत के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया.
कांग्रेस नेता नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आपकी सरकार की संवेदन शून्यता के कारण कर्नाटक के जिस परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया, उन्हें क्या कहेंगे ? साथ ही सवाल पूछा कि यूक्रेन में 20 हजार भारतीयों ज़िन्दगी हर पल ख़तरे में है और आप ये सब करने में जुटे हैं ?, हज़ारों बच्चों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी किसकी है?
वहीं अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर दुख जताया कहा कि यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र श्री नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.