रूस के बमबारी और मिसाइलों से दहला यूक्रेन, अबतक 16 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत

यूक्रेन में रूस ने तबाही मचा रखी है. आज लगातार 6वें दिन यूक्रेन पर रूस हमला कर रहा है. हालांकि कल रात दोनों देशों के बीच वार्ता की हई थी. लेकिन ये वार्ता बेनतीजा रही.
रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइल दाग रहा है वहीं इस हमले में अबतक 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी लोगों की मौत हो चुकी है. गोलाबारी जारी है, इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
वहीं, सैटेलाइट तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला तैनात है. काफिला कीव की ओर बढ़ रहा है. फिले में सैकड़ों टैंक और तोप शामिल हैं.