April 11, 2025

यूक्रेन से भारत आया 218 भारतीयों को लेकर आठवां विमान, ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 1836 छात्र किए गए एयरलिफ्ट

0
यूक्रेन से भारत आया 218 भारतीयों को लेकर आठवां विमान, ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 1836 छात्र किए गए एयरलिफ्ट

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच भारत का ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन जारी है. भारत लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने की कवायद में जुटा हुआ है. पिछले 4 दिनों से अबतक 8 स्पेशल फ्लाइट के जरिए छात्र-छात्राओं का रेस्क्यू किया जा रहा है. आज दिल्ली के IGI एयरपोर्ट में आठवां विमान आया है. जिसमें 218 बच्चों को लाया गया. इससे पहले एअर इंडिया की 7वीं फ्लाइट 182 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची थी.

ऑपरेशन गंगाकहां से कहां पहुंची फ्लाइटकब पहुंची फ्लाइट कितने भारतीय
पहलीबुखारेस्ट, रोमानिया टू मुंबई26 फरवरी219
दूसरीबुखारेस्ट, रोमानिया टू दिल्ली 27 फरवरी250
तीसरीबुडापेस्ट,हंगरी टू दिल्ली27 फरवरी240
चौथीबुखारेस्ट, रोमानिया टू दिल्ली27 फरवरी198
पांचवीबुखारेस्ट, रोमानिया टू दिल्ली28 फरवरी249
छठीबुडापेस्ट,हंगरी टू दिल्ली28 फरवरी240
सातवींबुखारेस्ट, रोमानिया टू मुंबई1 मार्च182
आठवींबुडापेस्ट,हंगरी टू दिल्ली1 मार्च218

तो वहीं भारतीयों को लाने के लिए 9वीं फ्लाइट भी रवाना हो चुकी है. इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना अब मैदान में उतर गई है. कई C-17 विमान तैनाती की जा रही है. साथ ही स्पाइसजेट के विमान भी उड़ान भरेंगे. और जल्द से जल्द सभी भारतीयों की वतन वापसी का काम जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *