यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भगवान शिव से प्रार्थना, छात्रों की सकुशल वापसी के लिए दुआ मांगते दिखे लोग
नोएड़ा,
देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया रहा है. इस बीच कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिनके सकुशल भारत वापस लौटने के लिए और युद्ध रोकने की कामना करते हुए नोएड़ा के लोगों ने महा शिवरात्रि के पर्व पर हवन और कीर्तन का आयोजन किया. आयोजन में शामिल लोग रूस और यूक्रेन की सलामती की दुआ मागते दिखे. साथ ही भारतीय छात्रों की वतन वापसी की कामना करते दिखे.
लोगों का कहना है कि युद्ध पूरी दुनिया पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. इसलिए इस युद्ध को रोकने की कामना करते हुए हवन पूजन किया. इस दौरान लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक और मंत्रोचार कर प्रार्थना की. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के फंसे भारतीय छात्रों को भारत सरकार द्वारा वापस लाने की सभी कोशिश की जा रही है. कुछ छात्रों को सकुशल लाया भी गया है.