इंडियन एंबेसी ने जारी की इमरजेंसी एडवाइजरी, भारतीयों को तुरंत कीव को छोड़ें की दी सलाह

यूक्रेन पर रूस के हमले के छठवें दिन राजधानी कीव में आम नागरिकों पर खतरा गहरा गया है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमले के बीच वहां फंसे भारतीयों को सख्त एडवाइजरी जारी हुई है. इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र जल्द से जल्द कीव को छोड़ दें. और जो भी साधन मिले वहां से निकल जाएं.

बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना लगातार हमले कर रही है जिससे वहां फंसे भारतीयों की जान को खतरा है. इससे पहले फ्रांस ने यूक्रेन में अपनी एंबेसी को कीव से लीव में ट्रांसफर कर दिया है.
दूसरी तरफ दुनिया भर के कई देश यूक्रेन को मिलिट्री इक्विपमेंट भेजकर मदद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को 75 मिलियन डॉलर देगा। यूरोपीय देश यूक्रेन को 75 फाइटर प्लेन देंगे.
वहीं रूस ने भी इन देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन इक्विपमेंट का रूस के खिलाफ इस्तेमाल किया गया तो, इन्हें भेजने वाला देश जिम्मेदार होगा.