December 5, 2024

रूस-यूक्रेन जंग : शुरू हुई बैटल ऑफ कीव, आमने-सामन लड़ रहें हैं रूस और यूक्रेन के सैनिक

0
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग, धमाकों से दहला यूक्रेन

रूस-यूक्रेन के बीच तीन दिनों से लगातार युद्ध चल रहा है. अब रूस यूक्रेनिया की राजधानी कीव में पहुंच चुका है. यहां दोनों देशों के सौनिक आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं .

क्या है यूक्रेन के हालात ?

  • सुबह होते ही धमाकों दहली यूक्रेन की राजधानी कीव
  • राजधानी कीव बचाने के लिए लोगों ने उठाए हथियार, अब गली-गली में लड़ाई की तैयारी
  • यूक्रेन आर्मी के हाथों मारे गए लगभग तीन हजार रूसी सैनिकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सेना लोगों की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
  • यूक्रेन ने 300 रूसी पैराट्रूपर्स से भरे दो प्लेन मार गिराने का दावा किया है.
  • रूसी सैनिकों ने कीव के एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है.
  • इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया.
  • इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा. भारत, चीन और UAE ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
  • हालांकि, रूस ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर इस निंदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

क्यों रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर भारत ने वोट नहीं किया ?

पूर्व विदेश सचिव के अनुसार, रूस के साथ अपने लंबे सामरिक संबंध और चीन के साथ इसकी लगातार बढ़ती निकटता को देखते हुए, भारत ने मतदान से दूर रहकर अपने राष्ट्रीय हित को चुना है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के रिप्रेजेंटेटिव टीएस तिरुमूर्ति ने कहा- इस बात का अफसोस है कि डिप्लोमैसी का रास्ता छोड़ दिया गया है, हमें उस पर लौटना होगा. इन सभी वजहों से भारत ने इस प्रस्ताव पर परहेज करने का विकल्प चुना है.

भारत ने कहा कि यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम से भारत बहुत ज्यादा परेशान हैं. हिंसा और दुश्मनी को जल्द खत्म करने की सभी कोशिशें की जाएं. इंसानी जान की कीमत पर कोई भी हल नहीं निकाला जा सकता है.

तिरुमूर्ति बोले- सभी सदस्य देशों को कंस्ट्रक्टिव तरीके से आगे बढ़ने के लिए यूएन के सिद्धांतों का सम्मान करना जरूरी है. आपसी मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए डायलॉग ही एकमात्र तरीका है, हालांकि इस समय यह मुश्किल लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *