December 6, 2024

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार गिरा धड़ाम, कुछ ही मिनटों में भारतीयों के डूबे 9 लाख करोड़

0
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार गिरा धड़ाम

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से आज शेयर बाजार में बड़ा असर देखने को मिला है. युद्ध का असर इस तरह दिखा कि चंद मिनटों में ही भारतीयों के 7 लाख करोड़ रूपये डूब गए. वहीं दूसरी ओर सोने में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. ये 52 हजार के करीब पहुंच गया है.

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का एलान होने के बाद से दुनिया के सभी शेयर बाजार में भारी गिरावट आ रही हैं. आज देश में करीब 30 शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई है.

गिरने वाले प्रमुख स्टॉक

शेयर्सफीसदी
टाटा स्टील3%
अल्ट्राटेक सीमेंट3%
एयरटेल3%
इंडसइंड बैंक3%
ICICI बैंक3%
टेक महिंद्रा2%
TCS2%
विप्रो2%
HCL टेक2%
HDFC2%
SBI2%
महिंद्रा एंड महिंद्रा2%
बजाज फिनसर्व2%
HDFC बैंक2%
इंफोसिस2%
एक्सिस बैंक2%
बजाज फाइनेंस2%
मारुति2%
डॉ. रेड्‌डी2%
हिंदुस्तान यूनिलीवर2%
ITC1%
पावरग्रिड1%
रिलायंस इंडस्ट्रीज1%
एशियन पेंट्स1%
कोटक बैंक1%
टाइटन1%
नेस्ले1%
सनफार्मा1%
NTPC1%
इंडसइंड बैंक5%

वहीं, निफ्टी भी 476 अंक नीचे गिरकर16,586 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के सभी 50 शेयर्स नीचे हैं. इतना ही नहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपए में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रुपया 55 पैसे गिरकर 75.16 रुपर प्रति डॉलर पर आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *