December 5, 2024

UP Election 2022 Phase 4 Voting Live : लगातार आ रही EVM में भी खराबी की समस्या

0
UP Election 2022 Phase 4 Voting Live

यूपी विधानसभा के चौथे चरण का आज मतदान हो रहा है. जिसमें 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर लगी है.

23 Feb 2022 11:53 AM

उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा 166 के बूथ संख्या एक और दो पर ईवीएम मशीन खराब हुई

23 Feb 2022 11:49 AM

रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा 183 के बूथ संख्या 355 पर ईवीएम मशीन खराब हुई.

23 Feb 2022 11:40 AM

लखीमपुर में एक EVM में किसी ने डाली फेवीक्विक, हर बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची

यूपी के चौथे चरण के चुनाव के दौरान EVM में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. आज लखीमपुर में ही दो बड़ी शिकायतें मिली हैं. पहली कादीपुरसानी के बूथ नंबर 109 से दूसरी बूथ नंबर 85 से जहां किसी भी बटन को दबाने पर सिर्फ कमल की ही पर्ची निकल रही है.

23 Feb 2022 11:39 AM

बांदा के नरैनी में निकल रही है सिर्फ BJP की पर्ची

बांदा जिले की नरैनी 234 विधानसभा के बूथ नंबर 271 पर वोट डालने पर बीजेपी की ही पर्ची निकल रही है. जिसकी शिकायत समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है. और इस मामले पर चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है. इसके साथ ही सपा ने ये भी दावा किया है कि बांदा में नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 73 पर बुजुर्ग मतदाताओं को जबरदस्ती बीजेपी के निशान पर बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है.

23 Feb 2022 11:20 AM

यूपी विधानसभा के चौथे चरण में 11 बजे तक 22.62% मतदान हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा 27.43% वोट पीलीभीत में पड़े हैं. तो वहीं 26.29% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *