BREAKING NEWS : लखीमपुर में एक EVM में किसी ने डाली फेवीक्विक, हर बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची
यूपी के चौथे चरण के चुनाव के दौरान EVM में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. आज लखीमपुर में ही दो बड़ी शिकायतें मिली हैं. पहली कादीपुरसानी के बूथ नंबर 109 से दूसरी बूथ नंबर 85 से जहां किसी भी बटन को दबाने पर सिर्फ कमल की ही पर्ची निकल रही है.
बता दें लखीमपुर के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी है. जिसकी वजह से साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही है. सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी के बटन का चिपकाया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हमगामा काटा और फिर वहीं मतदान रोक दिया गया है.
वहीं लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी. इसको लेकर जब लोगों ने हंगामा किया तो मतदान दो घंटे बंद कर दिया गया. और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. यहां ईवीएम मशीनें बदली गई. और फिर यहां 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका.