5 दिन बाद शेयर बाजार में उछाल, बैंकिंग स्टॉक्स में भी दिखी तेजी
लगातार 5 दिनों से जारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार मामूली अंकों की उछाल के साथ खुलें. फिलहाल, सेंसेक्स 150 पॉइंट्स बढ़कर 57,404 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 35 पॉइंट्स बढ़कर 17,127 पर है
30 में से 18 शेयर्स तेजी में आई तेजी
कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस, SBI, इंडसइंड बैंक, TCS, अल्ट्राटेक, इंफोसिस और डॉ. रेड्डी, टाइटन, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक, ITC, बजाज फिनसर्व, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC के भी स्टॉक तेजी में हैं.
गिरने वाले शेयर्स
टाटा स्टील, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो और लार्सन एंड टुब्रो है.