मुश्किल में फंसी कंगना, अब 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में होना होगा पेश, बुजुर्ग महिला को कहा था 100 रुपए लेकर धरने में जाने वाली औरत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किल में आ गई है. दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर 100 रूपये लेकर धरने पर बैठने का आरोप लगाया था जिसके खिलाफ उस बुजुर्ग महिला ने कंगना पर मानहानि की याचिका दायर की थी.
कंगना ने ये आरोप बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 साल की बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट के जरिए लगाया था. कंगना के इस ट्वीट पर महिला ने याचिका में कहा है कि उन्हें इससे मानसिक परेशानी हुई. साथ ही परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, ग्रामीणों और आम लोगों के बीच उनकी छवि को ठेस पहुंची है.
बता दें कि इस याचिका पर 4 जनवरी 2021 को कोर्ट में केस दायर किया गया था. जिसपर करीब 13 महीने तक कोर्ट में सुनवाई चली. जिसके बाद अब कोर्ट ने कंगना को समन जारी कर दिया है. और कंगना को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.