शादी के घर में पसरा मातम, वापस लौट रही बारात की एक कार खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत

उत्तराखंड में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. शादी से लौट रही एक बारात की कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार 16 बारातियों में से 11 बारातियों की मौत हो गई. ये हासदा टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ है.
दरअसल, बारातियों से भरी कार बीती रात 3 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिसके बाद हादसे की सूचना के बाद पुलिस को दी गई. और पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने 11 शवों को खाई से बाहर निकाला. जिसमें दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहरहाल, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस के मुताबिक कार में क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण ये दुर्घटना हुई है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.