हिमाचल प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 7 मजदूरों की मौत,10 झुलसे
हिमाचल प्रदेश के ऊना में जोरदार धमाका हुआ है. ये धमाका हिमाचल के ऊना की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. और करीब 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है.
जिन्हे ऊना के अस्पपताल में भर्ती कराया गया है, वहीं, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. आग को बुझा लिया गया है. लेकिन आग के लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.
दरअसल, ये हादसा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल का है. जहां एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया. इस, दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों की धमाके में मौत हो गई.
फिलहाल इन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लेकिन ये शव महिलाओं के बताए जा रहे हैं. जिसमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. बहरहाल, पुलिस और जिला प्रशासन के मामले की जांच कर रहा है.