June 29, 2024

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, पिछले 5 दिनों से लगातार गिर रहा सेंसेक्स

0
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार गिरा धड़ाम

रूस-यूक्रेन के बीच जैसे-जैसे युद्ध का संकट गहराता जा रहा है. वैसे-वैसे शेयर बाजार में भी गिरावट आती जा रही है. आज लगातार पांचवे दिन सेसेंक्स गिरावट के साथ खुला है.
आज सुबह सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 56,919 पर पहुंचा.जिसकी वजह से कारोबारियों को एक ही झटके में 4 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.

किसके गिरे शियर्स ?

नामफीसदी
टाटा स्टील3%
TCS3%
डॉ. रेड्‌डी3%
लार्सन एंड टुब्रो2%
टेक महिंद्रा2%
HDFC2%
इंडसइंड बैंक2%
एशियन पेंट्स2%
बजाज फिनसर्व 2%
बजाज फाइनेंस1%
एक्सिस बैंक1%
ICICI बैंक1%
ITC1%
HCL टेक1%

वहीं निफ्टी भी 278 अंक नीचे 16,927 पर कारोबार कर रहा है.बता दें कि निफ्टी 16,847 पर खुला था. जिसमें 4 फाइनेंशियल और बैंकिंग एक से डेढ़ पर्सेंट टूटकर कारोबार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *