राजस्थान: कोटा में बड़ा हादसा, चंबल नदी में गिरी कार, 9 लोगों की मौत

राजस्थान ब्यूरो
राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बरातियों से भरी एक कार चंबल नदी में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नदी में डूबे अन्य लोगों के शवों की गोताखोर तलाश कर रहे हैं

ये हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ है. लेकिन इस हादसे की जानकारी करीब 2-3 घंटे बाद पुलिस प्रशासन को मिली. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसा कोटा शहर में ही नयापुरा पुलिया पर हुआ है.

ये कार बारात लेकर चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी. इस कार में 9 लोग सवार थे. जिसमें दुल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल था. जिसकी मृत्यु हो चुकी है.