April 12, 2025

INDIA-WESTINDIES 3rd T20 से विराट कोहली आउट,  बायो बबल के चलते दिया गया आराम

0
Virat kohli out from t20 3rd match

स्पोर्टस डेस्क

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे T20 सीरीज के आखिरी मैच यानि तीसरे T20 में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। BCCI  ने विराट को बायो बबल के चलते 10 दिन का आराम दिया है, लिहाजा वो तीसरे t20 मैच से बाहर रहेंगे। खबर तो ये भी है कि भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली और बेंगलुरु में 24 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज से भी विराट को बाहर रखा गया है। हालांकि अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम पर मुहर नही लगी है। इन सबके बीच एक खबर और सामने आई है कि विराट को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली T20 सीरीज से भले ही बाहर रखा गया हो लेकिन वो भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जरूर खलेंगे।

गौरतलब है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से लगातार मैच खेल रहे है लिहाजा उन्हें अब BCCI ने रेस्ट देने का फैसला किया है, क्योंकि श्रीलंका से सीरीज खेलने के बाद भारत को लगातार कई मैच खेलने है। जिसमें टीम को विराट कोहली जैसे शानदार खिलाड़ी की बेहद जरूरत होगी। कहा जा रहा है कि श्रीलंका से मैच खेलने के बाद भारत को अफगानिस्तान, IPL और इंग्लैंड के साथ मैच खेलने है। इन मैचों को खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के बीच मैच खेला जाएगा। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आयेगी। उसके बाद साल के अंतिम दिनों में T20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी भारत को मैच खेलने है। जिसके चलते भारतीय टीम को विराट जैसे शानदार खिलाड़ी की जरूरत होगी। लिहाजा BCCI आने वाले दिनों में टीम की जीत के साथ कोई समझौता नही करना चाहता लिहाजा विराट को 10 दिन का रेस्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *