UP: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अहमद हसन का 88 साल की उम्र में निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

लखनऊ ब्यूरो
समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अहमद हसन का आज लखनऊ में निधन हो गया है. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थें. जिनका इलाज लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले 8 दिनों से डायलिसिस पर थे. जहां उनकी हालत बेहद क्रिटिकल बताई जा रही थी. जिसके बाद उन्हें बीते दो दिन पहले ही वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी और उनका देहांत हो गया.
यूपी के सीएम योगी ने जताया दुख
अहमद हसन की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं.
शिवपाल सिंह यादव ने भी जताया दुख
वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने भी अहमद हसन के निधन पर दुख व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि अहमद हसन समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही वह मुलायम सिंह यादव के करीबी भी थे. वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे.